Posts

Showing posts with the label साझेदारों के पूँजी खाते (Partner’s Capital Accounts)

Featured post

साझेदारी का सामान्य परिचय (General introduction of Partnership )

Image
साझेदारी का  सामान्य परिचय (General introduction of Partnership ) Table of Contents In this Post साझेदारी का  सामान्य परिचय (General introduction of Partnership ). साझेदारी का अर्थ (Meaning of Partnership)– साझेदारी की परिभाषा (Definition of Partnership)– साझेदारी की आवश्यकता (Need of partnership)– साझेदारी की विशेषताएं (Characteristics of partnership)– दो या दो से अधिक व्यक्तियों का होना – साझेदारो के मध्य समझौता या अनुबंध होना – लाभों का विभाजन – व्यवसाय का होना – व्यवसाय का सञ्चालन सभी के द्वारा या उन सभी की और से किसी एक के द्वारा होना – अधिनियम- असीमित दायित्व- पृथक अस्तित्व नहीं- साझेदारी के प्रकार(Types of Partnership)- दायित्व के अनुसार समयानुसार साझेदारी उद्देश्यानुसार साझेदारी वैधता के अनुसार साझेदारी साझेदारी संलेख(Paartnership Deed) साझेदारी संलेख में सम्मिलित मदें (Contents of Partnership Deed)- साझेदारी संलेख के अभाव में लागू होने वाले नियम(Rules Applicable in Absence of Partnership Deed) साझेदारी का  सामान...

स्थिर एवं परिवर्तनशील पूंजी खाता विधि में अंतर(Difference between Fixed Capital A/c & Fluctuating Capital A/c Method)

Image
स्थिर एवं परिवर्तनशील पूंजी खाता विधि में अंतर(Difference between Fixed Capital A/c & Fluctuating Capital A/c Method) Contents स्थिर एवं परिवर्तनशील पूंजी खाता विधि में अंतर(Difference between Fixed Capital A/c & Fluctuating Capital A/c Method) साझेदारों के मध्य लाभ हानि का बंटवारा (Distribution of Profits Among the Partners) लाभ- हानि नियोजन खाता(P&L Appropriation A/c) स्थिर एवं परिवर्तनशील पूंजी खाता विधि में अंतर(Difference between Fixed Capital A/c & Fluctuating Capital A/c Method) अंतर का आधार स्थिर पूंजी खाता विधि परिवर्तनशील खाता विधि 1 खातों की संख्या दो खाते होते हैं 1) पूँजी खाता 2 ) चालू खाता. पूँजी खाता ही बनता है. 2 खातों के शेष पूँजी खाते का शेष अपरिवर्तित रहता है, पूँजी और लगाने या निकलने पर ही बदलता है. पूँजी खाते का शेष प्रतिवर्ष बदलता है . 3 शेष का प्रकार पूँजी खाता सदेव क्रेडिट शेष दिखाता है . जबकि चालू खाता डेबिट या क्रेडिट शेष दिखा सकता है. डेबिट या क्रेडिट शेष हो सकते हैं. 4 व्यवहारों का लेखांकन पूँजी खाते में केवल पूँजी का ...

साझेदारों के पूँजी खाते (Partner’s Capital Accounts)

Image
साझेदारों के पूँजी खाते (Partner’s Capital Accounts) साझेदारों के पूँजी खाते बनाने की दो विधियाँ हैं- स्थिर पूँजी खाता विधि (Fixed Capital Method)–                 जब सभी साझेदार यह निश्चित कर लेते हैं की उनकी पूँजी में कोई परिवर्तन नहीं होगा, तो ऐसी दशा में साझेदारों के पूँजी खाते स्थाई पूँजी खाते कहलाते हैं. इस विधि में दो खाते बनाये जाते हैं. A साझेदार का पूँजी खाता (Partner’s Capital Account)-                 इस खाते में केवल साझेदार द्वारा लगाईं गई पूँजी का ही लेखा किया जाता है . पूँजी खाते का शेष प्रतिवर्ष एक सामान ही रहता है . उस विशेष परिस्थिति को छोड़कर जब साझेदार अतिरिक्त पूँजी लगाने व स्थाई रूप से निकले. इस कारण इस खाते का शेष क्रेडिट रहता है. B साझेदार का चालू खाता (Partner’s Current Account)-                                 साझेदारों के पूंजी लगाने व निकलने के अतिरिक्त अन्य सभी मदों का लेखा इस खाते...