-->

Breaking News

Admission of a new Partner (नए साझेदार का प्रवेश )

Admission of a new Partner (नए साझेदार का प्रवेश )


नए साझेदार का प्रवेश पर इस पोस्ट में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई है.
  • साझेदारी फर्म के पुनर्गठन की अवधारणा एवं विधियों का ज्ञान
  • नए साझेदार के प्रवेश का प्रभाव
  • नए लाभ विभाजन अनुपात एवं त्याग अनुपात की गणना
  • ख्याति - अर्थ , विशेषताएँ , प्रभावित करने वाले कारण, स्वभाव , प्रकार , मूल्याङ्कन की विधियाँ , व लेखांकन व्यवहार
  • संपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन  एवं दायित्वों का पुनर्निर्धारण , स्मरणार्थ पुनर्मूल्यांकन खाता
  • अवितरित लाभों / हानियों व संचयों का बंटवारा
  • पूँजी का समायोजन , नए के आधार पर पुराने साझेदारों की पूँजी का समायोजन , पुराने के आधार पर नए साझेदार की पूँजी का निर्धारण
  • विद्यमान साझेदारों के लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन का आशय व लेखा .

साझेदारी फर्म का पुनर्गठन


साझेदारों के मध्य समझौते में किसी प्रकार का परिवर्तन फर्म का पुनर्गठन कहलाता है. यह निम्न परिस्थतियों में हो सकता है.

  • नए साझेदार के प्रवेश पर
  • वर्त्तमान साझेदारों के लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन होने पर
  • अवकाश ग्रहण करने पर
  • साझेदार की मृत्यु होने पर
  • दो फर्मों का एकीकरण होने पर

Other Important Links :



No comments

Thank you for your comment !!!