Posts

Showing posts from November, 2017

Featured post

साझेदारी का सामान्य परिचय (General introduction of Partnership )

Image
साझेदारी का  सामान्य परिचय (General introduction of Partnership ) Table of Contents In this Post साझेदारी का  सामान्य परिचय (General introduction of Partnership ). साझेदारी का अर्थ (Meaning of Partnership)– साझेदारी की परिभाषा (Definition of Partnership)– साझेदारी की आवश्यकता (Need of partnership)– साझेदारी की विशेषताएं (Characteristics of partnership)– दो या दो से अधिक व्यक्तियों का होना – साझेदारो के मध्य समझौता या अनुबंध होना – लाभों का विभाजन – व्यवसाय का होना – व्यवसाय का सञ्चालन सभी के द्वारा या उन सभी की और से किसी एक के द्वारा होना – अधिनियम- असीमित दायित्व- पृथक अस्तित्व नहीं- साझेदारी के प्रकार(Types of Partnership)- दायित्व के अनुसार समयानुसार साझेदारी उद्देश्यानुसार साझेदारी वैधता के अनुसार साझेदारी साझेदारी संलेख(Paartnership Deed) साझेदारी संलेख में सम्मिलित मदें (Contents of Partnership Deed)- साझेदारी संलेख के अभाव में लागू होने वाले नियम(Rules Applicable in Absence of Partnership Deed) साझेदारी का  सामान...

All answer for commerce ncert class 11 chapter 7 - Final accounts with adjustments समायोजन सहित अंतिम खाते

Image
All answer for commerce ncert class 11 chapter 7 - Final accounts with adjustments समायोजन सहित अंतिम खाते इस पोस्ट में मैं आपको कक्षा 11 कॉमर्स के पाठ 7 समायोजन सहित अंतिम खाते के पहले प्रश्न को हल करके दिखा रहा हूँ . कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर एवं लिखे करे. I am giving here all the answers of chapter no. 7 Final Accounts with adjustments  of Ncert book for class 11th commerce Question no. 1 Answer 1 : is as below ANSWER 01 TRADING ACCOUNT PARTICULARS DETAILS AMOUNT PARTICULARS DETAIL CR TO STOCK 30000 BY SALES 150000 TO PURCHASE 68000 LESS RETURN -3000 147000 LESS RETURN 0 68000 BY CLOSING STOCK 15000 TO WAGES & FREIGHT 10000 ADD: OUTSTANDING WAGES 1000 11000 TO GROSS PROFIT 53000 162000 162000 PROFIT ...

साझेदारों के पूँजी खाते (Partner’s Capital Accounts)

Image
साझेदारों के पूँजी खाते (Partner’s Capital Accounts) साझेदारों के पूँजी खाते बनाने की दो विधियाँ हैं- स्थिर पूँजी खाता विधि (Fixed Capital Method)–                 जब सभी साझेदार यह निश्चित कर लेते हैं की उनकी पूँजी में कोई परिवर्तन नहीं होगा, तो ऐसी दशा में साझेदारों के पूँजी खाते स्थाई पूँजी खाते कहलाते हैं. इस विधि में दो खाते बनाये जाते हैं. A साझेदार का पूँजी खाता (Partner’s Capital Account)-                 इस खाते में केवल साझेदार द्वारा लगाईं गई पूँजी का ही लेखा किया जाता है . पूँजी खाते का शेष प्रतिवर्ष एक सामान ही रहता है . उस विशेष परिस्थिति को छोड़कर जब साझेदार अतिरिक्त पूँजी लगाने व स्थाई रूप से निकले. इस कारण इस खाते का शेष क्रेडिट रहता है. B साझेदार का चालू खाता (Partner’s Current Account)-                                 साझेदारों के पूंजी लगाने व निकलने के अतिरिक्त अन्य सभी मदों का लेखा इस खाते...