कक्षा 11 अर्थशास्त्र सिलेबस 2018 - 19 Class 11 commerce Economics syllabus 2018 - 19
Class 11 commerce Economics syllabus
समय 3.15 घंटे पूर्णांक
100
खंड अ प्रारम्भिक अर्थशास्त्र एवं सांख्यकी
इकाई
- 1 परिचय 10 अंक
4 सांख्यिकी का अर्थएवं परिभाषा , क्षेत्र , अर्थशास्त्र में सांख्यिकी की भूमिका , सांख्यिकी की सीमाएं
इकाई
– 2 सांख्यिकी अध्ययन की अवस्थाएं 12 अंक
2 आंकड़ों का वर्गीकरण :व्यक्तिगत , खंडित एवं सतत श्रेणी , अपवर्जी , समावेशी एवं संचयी आवृत्तिश्रेणियां
इकाई
- 3 केंद्रीय प्रवृत्ति के माप 14 अंक
3 बहुलक : अर्थ , गणना
और उपयोग
इकाई
– 4 भारतीय आर्थिक चिंतन 14 अंक
1 प्राचीन भारतीय
आर्थिक अवधारणाऐ : भारतीय वांग्मय में आवश्यकता का प्रादुर्भाव , संयमित उपभोग ,
सह उपभोग , धनार्जन एवं धनार्जन की आचार संहिता , पर्यावरण का वैदिक स्वरुप
2 कौटिल्य के आर्थिक
विचार
3 प्रो. जे के मेहता के
आर्थिक विचार
खंड ब – भारतीय अर्थव्यवस्था
इकाई
– 1 स्वतंत्रता के समय भारतीय अर्थव्यवस्था 05 अंक
कृषि , उद्योग ,
आधारभूत संरचना की स्थिति
इकाई
– 2 विकासात्मक नीतियां एवं अनुभव 15
1 आर्थिक नियोजन – अर्थ
, उद्देश्य , पञ्च वर्षीय योजनाओं का संक्षिप्त परिचय , 12 वीं पञ्च वर्षीय योजना
का विस्तृत विवेचन , निति आयोग
2 कृषिगत विकास –
भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्व , भूमि सुधार, कृषिगत उत्पादकता , कृषिगत
आगतें , हरित क्रांति , कृषि वित्त , प्रदूषण रहित कृषि विकास
3 औद्योगिक विकास –
भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्षेत्र की भूमिका, औद्योगिक विकास की समस्याएँ , नवीनतम औद्योगिक नीति , लघु एवं
कुटीर उद्योगों की भूमिका एवं समस्याएँ, भारत के औद्योगिक विकास में मेक इन इंडिया
योजना की भूमिका
इकाई
– 3 भारत का विदेशी व्यापार 06 अंक
संरचना , दिशा ,
वर्तमान प्रवृत्तियां , नवीनतम आयात निर्यात नीति , निर्यात संवर्धन के उपाय ,
स्वदेशी की अवधारणा
इकाई
– 4 भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष वर्तमान चुनौतियाँ 12 अंक
1 निर्धनता – अर्थ ,
प्रकार, मापन , वर्तमान स्थिति , निर्धनता के कारण एवं निवारण के उपाय
2 बेरोजगारी – अर्थ ,
प्रकार , मापन , वर्तमान स्थिति , बेरोजगारी के कारण एवं निवारण के उपाय
3 पर्यावरण प्रदूषण –
प्रकार , कारण , नियंत्रण के उपाय , सतत विकास की अवधारणा
इकाई
– 5 राजस्थान की अर्थव्यवस्था 12 अंक
1 भारतीय अर्थव्यवस्था
में राजस्थान की स्थिति
2 राजस्थान में
प्राकृतिक संसाधन : भूमि , जल , खनिज , वन . वर्तमान स्थिति , प्राकृतिक संसाधनों
का संरक्षण एवं संवर्धन
3 राजस्थान में मानव
संसाधन विकास
4 राजस्थान में पर्यटन
विकास
5 राजस्थान के आर्थिक
विकास में बाधाएं एवं निवारण के उपाय
निर्धारित
पुस्तक – प्रारम्भिक अर्थशास्त्र एवं संखिय्की – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान,
अजमेर
No comments
Thank you for your comment !!!